-
बडनेरा रेल्वे स्टेशन से माल लाने-ले जाने की सुविधा
अमरावती/दि.२४ – लॉकडाउन काल के दौरान शुरू की गई कोविड-१९ पार्सल कार्गो ट्रेन अब दिसंबर माह तक दौडेगी. रेल्वे बोर्ड द्वारा इस ट्रेन को समयावृध्दि दिये जाने के संदर्भ में एक पत्र जारी किया गया है. इसके तहत मुंबई-शालीमार के बीच रोजाना तथा पोरबंदर-शालीमार के बीच सप्ताह में तीन दिन पार्सल ट्रेन दौडा करेगी. जिसके चलते बडनेरा रेल्वे स्टेशन से माल के पार्सल लाने-ले जाने की सुविधा होगी.
ज्ञात रहे कि, कोरोना काल के दौरान माल ढुलाई को लेकर आवागमन के सीमित साधन उपलब्ध है. इसमें भी रेल्वे विभाग ने भी यात्री एवं मालढुलाई की सीमित सेवा उपलब्ध करने को प्राथमिकता दी है. लॉकडाउन काल के दौरान जीवनावश्यक वस्तुओं, कृषि उपज तथा विभिन्न वस्तुओं के उत्पादनों को लाने-ले जाने हेतु ९ अप्रैल से कोविड-१९ पार्सल कार्गो ट्रेन शुरू की गई थी. इस पार्सल कार्गो ट्रेन को किसानों, व्यापारियों, उद्योजकोें तथा व्यवसायियों की ओर से बेहतरीन प्रतिसाद मिला. जिससे रेल्वे को भी लॉकडाउन काल के दौरान अच्छी-खासी आय हुई. ऐसे में रेल्वे द्वारा कोविड-१९ पार्सल कार्गो ट्रेन को आगामी दिसंबर माह तक चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत गाडी संख्या ००११४ शालीमार (हावडा)-सीएसएमटी (मुंबई), गाडी संख्या ००११३ सीएसएमटी (मुंबई)-शालीमार (हावडा) यह पार्सल कार्गो ट्रेन रोजाना चलेगी. वहीं गाडी संख्या ००९१४ पोरबंदर-शालीमार (हावडा) तथा गाडी संख्या ००९१३ शालीमार (हावडा)-पोरबंदर सप्ताह में तीन दिन चला करेंगी. इस ट्रेन को कल्याण, ईगतपुरी, नासिक, मनमाड, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा व नागपुर में स्टॉपेज दिये जायेंगे. इन सभी रेल्वे स्टेशनों पर इस ट्रेन में माल लदाई व माल ढुलाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी. ऐसे में बडनेरा रेल्वे स्टेशन से सभी किसानों, व्यापारियों व उद्योजकों को पार्सल भेजने व प्राप्त करने की सुविधा मिलती रहेगी.