-
संक्रमितों की बढती संख्या के मद्देनजर लिया गया निर्णय
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बडी तेजी से फैल रहा है तथा कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ रही है. वहीं दूसरी ओर तहसील स्तर पर मरीजों को कोविड सेंटर में बेड व ऑक्सिजन बेड मिलना मुश्किल हो गया है. इसी पार्श्वभुमि पर राज्य की सभी बाजार समितियों में कोविड सेंटर शुरू करने का आदेश पणन संचालनालय द्वारा 29 अप्रैल को जारी किया गया. जिसके अनुसार अमरावती जिले की अलग-अलग 12 फसल मंडियों में कोविड सेंटर शुरू किया जायेगा. जिसका फायदा तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को होगा. इस हेतु पणन संचालनालय द्वारा कुछ मार्गदर्शक दिशानिर्देश भी जारी किये गये है.
इन कोविड सेंटरों में आयसोलेशन कक्ष, ऑक्सिजन सेंटर, ऑक्सिजन सिलेंडर, ऑक्सिजन बेड तथा सैच्युरेटेड ऑक्सिजन मशीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. जिसके लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु पणन संचालनालय द्वारा बाजार समितियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है. साथ ही 10 लाख रूपये तक खर्च करने का अधिकार जिला उपनिबंधक को दिया गया है. वहीं इससे अधिक राशि का प्रस्ताव प्राप्त होने पर उसे मान्यता देने का अधिकार पणन संचालक के पास है.
बाजार समितियों में कोविड केयर सेंटर शुरू करने का आदेश पणन संचालनालय से प्राप्त हो चुका है. इस बारे में आवश्यक कदम उठाने और निर्णय लेने के बारे में बाजार समितियों को सुचित किया जा चुका है.
– संदीप जाधव
जिला उपनिबंधक
-
जरूरत के हिसाब से तय होगी कोविड सेंटरों की कालावधि
फसल मंडी के प्रांगण में कोविड सेंटर शुरू करने, इस सेंटर के आयसोलेशन कक्ष में बाजार समिती द्वारा ऑक्सिजन सिलेंडर व ऑक्सिजन बेड की सुविधा उपलब्ध कराने, सैच्युरेटेड ऑक्सिजन मशीन उपलब्ध कराने, यहां पर भरती रहनेवाले मरीजों को दोनों समय चाय-नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने हेतु पणन संचालनालय द्वारा बाजार समिती पर जिम्मा सौंपा गया है. लॉकडाउन जारी रहने तथा उसके बाद अगले 30 दिनों तक यह कोविड केयर सेंटर काम करेंगे. साथ ही इस कालावधि को आगे बढाने की जरूरत पडने पर बाजार समिती द्वारा जिला आपत्ति व्यवस्थापन से चर्चा करते हुए जिला निबंधक सहकारी संस्था के पास प्रस्ताव पेश करना होगा.
–