अमरावतीमुख्य समाचार

जिले सहित संभाग हुआ कोविडमुक्त

आज पांचों जिलों में कोई संक्रमित नहीं

अमरावती/दि.30– इस समय कोविड संक्रमण की तीसरी लहर लगभग पूरी तरह से दम तोड चुकी है. राहतवाली खबर यह है कि, विगत 24 घंटे के दौरान अमरावती जिले सहित संभाग के पांचों जिलों में कोई भी व्यक्ति कोविड संक्रमित नहीं पाया गया है. ऐसे में लंबे समय बाद आज संभाग में पॉजीटिविटी रेट शून्य रहा.
इस समय जिले में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 4 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 3 व ग्रामीण क्षेत्र के 1 मरीज का समावेश है. इन सभी मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है और इस समय कोई भी संक्रमित कोविड अस्पताल में भरती नहीं है.

* पॉजीटिविटी रेट शून्य व रिकवरी रेट 98.46 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 269 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से किसी की भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव नहीं आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 98.46 फीसद के स्तर पर है.

Back to top button