अमरावती

शिक्षकों को 50 लाख का कोविड बीमा कवच

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९कोरोना महामारी के बिकट काल में कोविड-19 संदर्भ में सर्वेक्षण, जनजागृति, मदद कार्य जैसे विभिन्न कार्रवाई के दौरान कर्तव्य पर रहते वक्त कोविड संक्रमण सेे मरने वाले शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के परिवारों को बीमा सुरक्षा कवच का लाभ मिलने वाला है. इसके लिए महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति ने 8 अपे्रैल को शालेय शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व ग्रामविकास विभाग अपर मुख्य सचिव को निवेदन देकर मांग की है.
कोविड-19 संक्रमण के चलते सर्वेक्षण, शोध, प्रतिबंध, टेस्ट, उपचार, मदद कार्य इस कार्रवाई के दौरान कर्तव्य पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को 50 लाख रुपए का सर्वकष वैयक्तिक दुर्घटना बीमा कवच उपलब्ध कराने के लिए वित्त विभाग ने 29 मई 2020 में शासन निर्णय लागू किया था. जिसके आधार पर राज्य के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बीमा कवच मिलना चाहिए, ऐसी मांग शिक्षक समिति के साथ ही विभिन्न शिक्षक संगठनाओं ने की थी. जिसके लिए विभिन्न स्तर पर फालोअप लिया जा रहा है. अब प्राथमिक शिक्षण संचालनालय ने राज्य के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के मई 2020 के शासन निर्णय की तरतुद परिपूर्ण करने वाले प्रस्ताव की मांग की गई है. विभागीय शिक्षण उपसंचालक आवेदन प्रात कर शासन निर्णय के अनुसार जांचपडताल कर प्रस्ताव शासन के पास भेजने के आदेश प्राथमिक शिक्षण संचालनालय पुणे के प्रशाकिय अधिकारी अमोल पवार ने सभी शिक्षण उपसंचालको को 5 जनवरी को दिये है. प्राथमिक शिक्षण संचालनालय व्दारा देरी से ही क्यो नहीं लेकिन कोरोना महामारी के दौर में जिम्मेदारी निभाने वाले शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को न्याय देने वाला बीमा सुरक्षा कवच लागू करने संदर्भ में कार्रवाई शुरु की गई है. जिसके कारण कोरोना में अपनी ड्युटी करते वक्त अगर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु होती है तो उन कर्मचारियों के परिवार को राहत मिल सकेगी, ऐसा विचार प्राथिमक शिक्षक समिति के राज्याध्यक्ष उदय शिंदे, राज्य सरचिटणीस विजय कोंबे, राज्य प्रसिध्दी प्रमुख राजेश सावरकर ने व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button