अमरावती

बेवजह बाहर घुमने वाले 151 लोगो की कोविड जांच

मनपा प्रशासन की दक्षिण जोन में कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५कोविड महामारी के चलते घोषित किये गए लॉकडाउन में अस्पताल, मेडिकल व दुध डेअरी शुरु रखने की ही अनुमति दी गई है. वहीं अन्य प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश दिये गए है. बावजूद इसके शहर में संचारबंदी के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
मंगलवार को मनपा की टीम ने बेवजह शहर में घुमने वाले लोगों को पकडकर उनकी आरटीपीसीआर जांच की. मनपा की टीम ने गोपाल नगर बडनेरा रोडपर मोबाइल वैन खडी कर वैन में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम व्दारा बेवजह शहर में घुमने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई. इस दौरान 151 लोगों की आरटीपीसीआर जांच प्रक्रिया पूरी की गई. इस अभियान में सहायक आयुक्त विशाखा मोटघरे, भाग्यश्री बोरेकर, प्राची कचरे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू डिक्याव, स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद टांक, मिथुन उसरे, सोपान माहुलकर, इमरान खान, टैक्स लिपिक परिहार, राजेश चावरे, अजय चावरे, निकम, बीट प्यून नरेंद्र डुलगज, संदीप डिक्याव, पंकज धवसे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button