अमरावती

राष्ट्रीय महामार्ग पर 600 लोगों की कोविड जांच

दो पाये गये पॉजीटीव

नांदगांव पेठ/प्रतिनिधि दि.१ – जिले में कोरोना का प्रकोप रोकने के लिये पुलिस, राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमर कस ली है. लॉकडाऊन के दौर में महामार्ग से गुजरने वाले 600 नागरिकों को सख्ती से कोविड जांच की गई. इनमें से दो मरीज पॉजीटीव पाये जाने के बाद उन्हें वलगांव के कोविड अस्पताल में रेफर किया गया है.
शहर के टोल नाके के पास पुलिस, राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड जांच शिविर चलाया जा रहा है. जिसमें रोजाना 200 से अधिक नागरिकों की एन्टीजन टेस्ट की जा रही है. सख्ती के लॉकडाऊन के बावजूद भी लोग अलग-अलग कारणों से घर से बाहर निकल रहे हैं. अत्यावश्यक सेवा के अलावा भी कुछ लोग बेवजह बाहर घुमते नजर आ रहे हैं.
ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑन द स्पॉट कोविड जांच शुरु की गई है. इस जांच अभियान में तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.करंजीकर,स्वास्थ्यसेवक स्वप्निल चवरे, राजेश खडसे,उमेश कारमोरे,पुलिस निरीक्षक अनिल कुरलकर, मंडल अधिकारी विशाल धोटे,पटवारी रुपेश फाटक, अर्जुन अलोकार सहित पुलिस कर्मचारी शामिल हुए हैं.

Related Articles

Back to top button