अमरावती

कोविड पार्सल की सेवा निरंतर जारी

यास चक्रावात का कोई असर नहीं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – हाल ही में ताउते, यास चक्रावात से होने वाली जनहानी को टालने के लिए रेल प्रबंधन की ओर से अनेक यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया. वहीं कोरोना काल में कृषि माल, उद्योजक और व्यापारियों के माल को लाने ले जाने का कार्य अप्रैल 2020 से शुरु है. इसके लिए रेलवे की पार्सल कोविड स्पेशल ट्रेने लगातार चल रही है. पार्सल सेवा से रेल की आय भी बढ गई है. मुंबई-शालिमार (00113), शालिमार-मुंबई (00114) और राजकोट से शालिमार (00913), शालिमार से राजकोट- (00914) यह रेलवे पार्सल कोविड स्पेशल टे्रनें सप्ताह में 3 दिन दोैड रही है. राज्य के देवलाली, लासलगांव के यार्ड से बडे पैमाने पर कृषि उपज की ढुलाई रेलवे पार्सल कोविड स्पेशल ट्रेनों से की जा रही है. बडनेरा, अमरावती मार्ग से काचीगुडा एक्सप्रेस के डिबों से बडे पैमाने पर कच्चे माल की ढुलाई हो रही है. रेलवे पार्सल कोविड स्पेशल टे्रनों को एक्सप्रेस रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है. यास चक्रावात का भी रेलवे पार्सल कोविड माल ढुलाई की ट्रेनों पर कोई भी असर नहीं हुआ है.

  • अमरावती में मंगाई गई दवाईयां व रेडिमेड कपडे

अमरावती जिले में व्यावसायिक रेलवे पार्सल स्पेशल ट्रेनों से दवाईयां व रेडिमेड कपडे मंगाए जा रहे है. होजियरी माल की भी आयात हो रही है. कृषि माल भी कुछ हद तक मंंगवाया जा रहा है. जिससे बडनेरा रेलवे पार्सल कार्यालय का उत्पन्न 50 हजार से साडेसात लाख रुपए तक पहुंच गया है.

Related Articles

Back to top button