अमरावती/दि.23- वर्ष 2020 तथा 2021 में कोविड की संक्रामक महामारी ने जमकर कहर ढाया था. परंतु जारी वर्ष में इस संक्रमण की रफ्तार सुस्त होने से लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि अब भी रोजाना इक्का-दुक्का कोविड संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है, लेकिन विगत तीन-चार माह से इस बीमारी के चलते किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी. परंतु तीन माह के अंतराल पश्चात कैम्प परिसर निवासी एक व्यक्ति की कोविड संक्रमण के चलते मौत होने की जानकारी सामने आयी है. जिससे स्वास्थ्य महकमे सहित स्थानीय नागरिकों में हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक चपरासीपुरा कैम्प परिसर में रहनेवाले 78 वर्षीय पुरूष की कोविड टेस्ट रिपोर्ट विगत दिनों पॉजीटीव आयी थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. वही इन दिनों रोजाना चार से पांच कोविड संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला बदस्तुर जारी है.