अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – लगातार तीन दिनों तक सर्दी-खांसी व बूखार जैसे लक्षण रहने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के फीवर क्लिनीक में ऐसे मरीजोें की कोविड टेस्ट करना जरूरी है. इस काम की ग्रामीण क्षेत्र में शुरूआत हो चुकी है और इसे नागरिकों द्वारा शानदार प्रतिसाद भी मिल रहा है. बता दें कि, विगत कुछ दिनों के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृध्दि होने के चलते यह निर्णय लिया गया है.