अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – मनपा आयुक्त, उपायुक्त के आदेशानुसार व वैद्यकीय अधिकारी तथा सहायक दक्षिण झोन क्र. 4 बडनेरा के मार्गदर्शन में 8 जून की सुबह 10 बजे से कोविड-19 की पार्श्वभूमि पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी आस्थापना धारकों को सभी दूकानें दोपहर 4 बजे तक शुरु रखने बाबत आदेश दिये जाने से व शहर में नागरिकों व्दारा बेवजह शहर में घुमने के कारण गोपाल नगर, बडनेरा रोड पर मोबाइल वैन व्दारा आयसोलेशन हॉस्पिटल की स्वास्थ्य विभाग टीम व्दारा 86 लोगों की कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट की गई.
इस अभियान में सहायक आयुक्त विशाखा मोटघरे, सहायक आयुक्त भाग्यश्री बोरेकर, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजु ढिक्याव, विनोद टांक, मिथुन उसरे, सोपान माहुलकर, इम्रान खान, अक्षय दातेराव, टैक्स लिपिक परिहार, राजेश चावरे, अजय चावरे, निकम, यादव, बिटप्युन नरेन्द्र डुलगज, संदीप ढिक्याव व मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.
इसके साथ ही स्वास्थ्य अधीक्षक विजय बुरे की उपस्थिति में 8 जून की सुबह 10.30 बजे से झोन क्र. 2 राजापेठ अंतर्गत आने वाले प्रभाग क्र. 7, 12, 13, 18 के ठेका कर्मचारियों की मोबाइल वैन स्वास्थ्य विभाग की टीम व्दारा रॅपिड एंटीजन टेस्ट की गई. इस अभियान स्थल को सहायक आयुक्त नरेन्द्र वानखडे ने भेंट दी.इस जांच अभियान में कुल 175 कामगारों की रॅपिड एंटीजन टेस्ट की गई. इस समय स्वास्थ्य निरीक्षक प्रशांत गावनेर, धनिराम कलोसे, मनीष हडाले, प्रीति दाभाडे, महेश पलसकर, अनिकेत फुके,योगेश कंडारे आदि उपस्थित थे.