अमरावती

कोविड टीकाकरण का मानधन दिया जाए

अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – कोविड टीकाकरण का मानधन और बीते तीन माह का लंबित वेतन देने की मांग को लेकर अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए वैसिनेटर व वेरिफाय पद पर अस्थाई तोैर पर काम किया जा रहा है. वैसिनेटर पद पर काम करने वाले कर्मियों को 500 रुपये रोजाना व वेरिफाय पद पर काम करने वाले कर्मियों को 400 रुपए मुआवजा देने की जानकारी दी गई थी, लेकिन 1 अक्तूबर से प्रति लाभार्थी वैक्सीनेटर के लिए 2.50 पैेसे व वेरिफी के लिए 2 रुपए दिया जाएगा. इसलिए पहले दिये गए ऑर्डर की तरह ही टीका सत्र का काम करने के लिए अस्थाई स्वास्थ्य कर्मी तेैयार है. अन्यथा टीकाकरण सत्र का हिस्सा नहीं बनने की चेतावनी वैक्सीनेटर व वेरिफी कर्मियों ने दी है.

 

Back to top button