अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड टीका लगवाने वालों को ही मिलेगी मनपा में एन्ट्री

मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने कहा सभी लोग टीका लगवाए

* मनपा के गेट पर हो रही आरटीपीसीआर जांच
अमरावती/ दि.28– कोविड के ओमिक्रॉन वेैरियंट ने फिलहाल दहशत निर्माण की है. इस वैरियंट के चलते तीसरी लहर की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता है. इसलिए मनपा प्रशासन की ओर से कोविड से सावधानी बरतने के लिए कडे इंतजाम किये जा रहे है. वहीं अब मनपा प्रशासन ने कोविड का पहला व दोनों टीका लगवाने वाले लोगों को ही मनपा में एन्ट्री दी जा रही है. हालांकि लोगों को मनपा के गेट से एन्ट्री करने से पहले अपने टीका लगवाने के प्रमाणपत्र दिखाने पड रहे है. वहीं मनपा में आने वाले लोगों को मास्क के बगैर भीतर एन्ट्री नहीं दी जा रही है.
यहां बता दें कि मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने मनपा परिसर में कोविड का संक्रमण न बढे इसके लिए ऐतिहात बरतते हुए मनपा क्षेत्र में कडी पाबंदियां लागू कर दी है. मनपा कार्यालय में काम के सिलसिले में आने वाले बाहरी लोगों को अब मनपा में प्रवेश करने से पहले अपने कोविड का टीका लगवाने का प्रमाणपत्र दिखाना पड रहा है. यदि किसी ने कोविड का टीका नहीं लगवाया है तो ऑन स्पॉट टीका लगवाने की प्रक्रिया भी चल रही है. इसी तरह लोगों की आरटीपीसीआर जांच भी की जा रही है. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने नागरिकों से अपील की हेै कि, 14 फीसदी लोगों ने अब तक कोविड का टीका नहीं लगवाया है. इसलिए सभी ने कोविड का टीका लगवाना चाहिए. आगामी नए वर्ष को देखते हुए भीडभाड न हो इसका ख्याल रखा जाएं वहीं नए साल का जश्न मनाते समय सरकारी नियमों का कडाई से पालन करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button