अमरावतीमुख्य समाचार

समूचे संभाग में उछाल भर रहा कोविड वायरस

आज 619 संक्रमित मिले

* वाशिम छोड सभी जिलों में संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक
* अमरावती व अकोला में हालात सबसे बिकट
* अमरावती में 186 व अकोला में 196 पॉजीटीव
अमरावती/दि.12- आज समूचे संभाग में कुल 619 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये है. जिसमें से अमरावती में 186 व अकोला में 196 संदेहितों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं यवतमाल में 108 व बुलडाणा में 105 संक्रमित पाये गये. जहां अमरावती व अकोला में संक्रमितों की संख्या 200 के मुहाने के आसपास रही. वहीं यवतमाल व बुलडाणा में संक्रमितों की संख्या ने सैंकडा पार कर लिया. वाशिम में आज केवल 24 मरीज पाये गये. हालांकि वाशिम में भी विगत कुछ दिनों की तुलना में 24 संक्रमितोें की संख्या को कुछ अधिक ही कहा जा सकता है. ऐसे में इस समय समूचे संभाग में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर लगभग हडकंपवाली स्थिति है.
वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, बीते 24 घंटे के दौरान संभाग में 130 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अमरावती के 47, अकोला के 50, यवतमाल के 30 व वाशिम के 3 मरीजों का समावेश रहा. संभाग में अब तक 3 लाख 60 हजार 443 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 52 हजार 373 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 900 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 600, अकोला के 1 हजार 432, यवतमाल के 1 हजार 788, बुलडाणा के 676, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.

Back to top button