अमरावती

75 फीसद अनुदान पर मिलेगी गाय व भैस

अमरावती/दि.23– सुशिक्षित व बेरोजगार युवकों सहित पशु पालकों व किसानों को स्वयंरोजगार के साधन उपलब्ध हो, इस हेतु पशु संवर्धन विभाग द्वारा व्यक्तिगत लाभ की योजनाएं चलाई जा रही है. जिसके लिए फिलहाल ऑनलाइन पद्धति से आवेदन मंगाए जा रहे है. जिसमें करीब 75 फीसद अनुदान पर गाय व भैस मिलने के चलते आर्थिक स्त्रोत बढने में मदद हो रही है.

* क्या है योजना?
सुशिक्षित बेरोजगारों, पशुपालकों व किसानों की आर्थिक उन्नति हो, इस हेतु पशुसंवर्धन विभाग की ओर से जिला व राज्यस्तरीय योजना चलाई जा रही है.

* योजना के मानक
महिला बचत गुट, अल्प भुधारकों व बेरोजगारों को इस योजना हेतु पात्र माना जाता है. साथ ही गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार के व्यक्ति सहित एक हेक्टेअर तक कृषि क्षेत्र रहने वाले व्यक्ति को इस योजना के तहत प्राधान्य दिया जाता है.

* 75 फीसद अनुदान पर मिलता है दुधारु जानवर
इस योजना के अंतर्गत दुधारु गाय, भैस, भेड व बकरी सहित मांसल कुटकुट पक्षी के संगोपन हेतु निवारा शेड बनाने हेतु आर्थिक सहायता देने तथा 100 कुटकुटों के वितरण पर तलंगा गट वितरण हेतु आवेदन मंगाए जा रहे है.

* कहा करें आवेदन
योजना का लाभ लेने हेतु एएच डॉट महाबीएमएस नामक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. साथ ही एन्ड्राइड मोबाइल पर गुगल प्ले स्टोअर से एएच डॉट महाबीएमएस एप डाउनलोड करते हुए उस पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

* कब तक कर सकते है आवेदन?
इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 9 नवंबर से हो चुकी है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर है. पशुपालकों द्वारा खुद अपने मोबाइल के जरिए इस योजना हेतु आवेदन किया जा सकता है.

* पशु संवर्धन विभागों द्वारा किसानों एवं पशुपालकों सहित बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं व उपक्रम चलाए जा रहे है. जिनका लाभ लेने हेतु इच्छूकों द्वारा आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए अपने ही मोबाइल के जरिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
– डॉ. संजय कावरे,
उपायुक्त, पशु संवर्धन विभाग

Related Articles

Back to top button