अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी में गोवंश वाहन पकडा, दो गिरफ्तार

मोर्शी/दि.17– एक मालवाहक वाहन से तीन गोवंश निर्दयता ठूंसकर बूचडखाना ले जाते समय मोर्शी से वरुड मार्ग पर स्थित काला टी पॉईंट पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन रोका. उस वाहन सहित करीबन 2 लाख 75 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. यह घटना 16 सितंबर को सुबह 8 बजे घटित हुई.
मध्य प्रदेश से वरुड मार्ग होते हुए सफेद रंग के चार पहिया वाहन क्रमांक एमएच 04-एचवाई-6403 में तीन गोवंश काफी निर्दयता से ठूंसकर लाए जा रहे थे. थानेदार नितिन देशमुख के मार्गदर्शन में डीबी स्क्वॉड के पीएसआई अमोल बुरकुल, आकाश शिवणकर, जवान स्वप्नील बायस्कर, छत्रपति करपते ने काला टी पॉईंट पर नाकाबंदी कर गाडी रोकी. इस वाहन में तीन गोवंश पाए गए. उन्हें मुक्त कर येरला के गौरक्षण में ले जाया गया. वाहन सहित आरोपी वाहन चालक अमीन अहमद वकील अहमद (30) और मो. आकीब मो. सलीम (25) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button