अमरावतीमहाराष्ट्र

अज्ञात वाहन की टक्कर में गोवंश की मौत

हिवरखेड बस स्टैंड पर एक पखवाडे में दूसरी घटना

हिवरखेड/दि.1– यहां के बस स्टैंड पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर में एक गोवंश की मृत्यु हो गई. मृत गाय हिवरखेड निवासी श्रीमती लताबाई नागले के मालकी की थी.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार 30 जुलाई को सुबह 4.45 बजे के दौरान मोर्शी से वरुड की तरफ जानेवाले एक आयशर ट्रक ने गोवंश को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गाय की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इसके पूर्व 15 से 20 दिन पहले भी एक गाय और बछडे की इसी तरह दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. हिवरखेड से गुजरने वाले इस महामार्ग पर अवैध यातायात काफी है. महामार्ग से तेज रफ्तार से वाहन दौडाए जाते है. ऐसे में इस तरह की दुर्घटनाएं होती है. भविष्य में यहां बडी दुर्घटना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. अवैध रेत तस्करी, कटाई के लिए गोवंश का यातायात, अवैध शराब तस्करी यहां से भारी मात्रा में होती है. वाहनों की आवाजाही तेज रफ्तार से रहने के कारण मार्गो के गतिरोधक से बचने तस्कर लोग अपने वाहन राँग साईड से चलाते हुए जाते है. ऐसे में इस तरह की दुर्घटना घटित होती है. पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग ग्रामवासियों ने की है.

Related Articles

Back to top button