अमरावती

गौवंश सुरक्षा के लिए कडे कदम उठाए

महाकाली शक्तिपीठ व गौरक्षण ट्रस्ट तथा हिंदू संगठनों की मांग

अमरावती/ दि.16– राज्य में गौवंश तस्करी व हत्या पर कडी पाबंदी होने के बाद भी धडल्ले से हत्या कर तस्करी की जा रही है. इसकी जानकारी देने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं होती. इस दिशा में कडे कदम उठाए जाए, ऐसी मांग को लेकर महाकाली माता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान, गौरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट तथा हिंदू संगठनाओं व्दारा पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि, धडल्ले से तस्करी की जा रही है. जिसके कारण आये दिन गौवंश को कत्ल के लिए शहर के विशेष इलाके में ले जाया जा रहा है. इसकी जानकारी देने के बाद भी जिला व पुलिस प्रशासन व्दारा उचित कार्रवाई नहीं की जार ही है. इसलिए बेजुबान मवेशियों का कत्ल किया जा रहा है. इसे रोकने के लिए कानून पर कडाई से अमल करने की जरुरत है. इस दिशा में कडे कदम उठाए जाए, इस मांग पर पुलिस प्रशासन ने जल्द से जल्द इसपर कडाई से कार्रवाई की जाएगी, ऐसा आश्वासन दिया.

Back to top button