
अमरावती/दि.25-भगवान महावीर जयंती के पावन अवसर पर भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) अमरावती एवं बीजेएस लेडीज विंग के संयुक्त तत्वावधान में गौ चारा वितरण कार्यक्रम का आयोजन गौरक्षण संस्था, अमरावती में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस आयोजन का उद्देश्य गौ माता के प्रति श्रद्धा, सेवा और संरक्षण के भाव को जन-जन तक पहुंचाना था. कार्यक्रम का समुचित निर्देशन प्रकल्प प्रमुख सुयश जैन द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम का संचालन बीजेएस लेडीज विंग की सचिव रश्मी चोपड़ा ने किया. इस अवसर पर ओसवाल जैन संघ अमरावती के अध्यक्ष संजय आचालिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बीजेएस अध्यक्ष शुभम जैन, सचिव अक्षय ओस्तवाल, लेडीज विंग की अध्यक्ष नेहा चोपड़ा, सचिव रश्मी चोपडा प्रमुखता से उपस्थित थे. साथ ही बीजेएस के उपाध्यक्ष नितेश सावला और नितेश गांग, कोषाध्यक्ष श्रेणिक बोथरा, सह- सचिव विपिन निब्जिया, सह-कोषाध्यक्ष शुभम शाह सहित कई गणमान्य कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे. अन्य प्रमुख सदस्यों में सुयश जैन, अक्षय बरडिया, आर्यन आचालिया, अंकश चोरड़िया, रौनक खिवसरा, राहुल गांधी, अर्पित भंसाली एवं जिनेश सामरा व बीजेएस अमरावती व बीजेएस लेडीज विंग की पूरी टीम उपस्थित थी.
इस पुनीत अवसर पर गौ माता को चारा अर्पण किया गया एवं उनके संरक्षण, पोषण तथा संवर्धन के महत्व पर प्रकाश डाला गया. साथ ही, भगवान महावीर के जीवन मूल्यों, विशेष रूप से अहिंसा, करुणा और सर्व जीवों के प्रति दया के संदेश को भी प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया. बीजेएस अध्यक्ष शुभम जैन ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, गौ माता हमारे जीवन और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं. उनका सम्मान और संरक्षण हमारा नैतिक और धार्मिक कर्तव्य है. ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक चेतना और सेवा भावना को बल मिलता है. अध्यक्ष शुभम जैन ने यह भी कहा कि बीजेएस आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक और सेवा-प्रधान प्रकल्पों का आयोजन करता रहेगा, जिससे समाज में संवेदनशीलता और समर्पण की भावना को बढ़ावा मिले. इस कार्यक्रम में जैन समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों सहित स्थानीय श्रद्धालुओं की भी सहभागिता रही. सभी ने इस सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्य में योगदान देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया और गौ माता के प्रति अपनी गहन श्रद्धा प्रकट की.