
अमरावती/दि.2 – स्थानीय कठोरा गांव के निकट गौरक्षकों के दल ने गौवंश की अवैध ढुलाई कर रही बिना नंबर वाली एक बोलेरो पिकअप गाडी को रुकवाया और इस वाहन में लगे 14 गौवंशीय जानवरों को सकुशल छुडवाया. जिसके बाद इस वाहन के साथ कथित तौर पर तोडफोड भी की गई. इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा जब्त किए हुए गौवंशीय जानवरों को अपने कब्जे में लेकर गौरक्षण संस्था में भिजवाया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गौरक्षकों के दल को सूचना मिली थी कि, चांदुर बाजार से अमरावती की ओर बोलेरो वाहन में लादकर गौवंशीय जानवरों की अवैध ढुलाई की जा रही है. जिसके बाद गौरक्षकों के दल ने कठोरा गांव के निकट अपना जाल बिछाया और बिना नंबर वाले बोलेरो पिकअप वाहन को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो उस वाहन में 14 गौवंशीय जानवर लदे हुए बरामद हुए. जिसकी सूचना तुरंत ही नांदगांव पेठ पुलिस को दी गई. पश्चात पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा. इस दौरान गौवंश लदे वाहन के साथ तोडफोड कर दी गई थी. जिससे उक्त वाहन के कांच फूट गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.