अमरावतीमहाराष्ट्र

गोसेवा यह अत्यंत महत्वपूर्ण तथा प्रभावी सेवा है

प्राचार्य डॉ. कमल गवई का प्रतिपादन

दर्यापुर /दि.14– गोसेवा यह अत्यंत महत्वपूर्ण तथा प्रभावी सेवा है, जो किसानों के जीवन को कामयस्वरुपी उन्नति की ओर ले जाने का मार्ग है, ऐसा प्रतिपादन लेडी गवर्नर प्राचार्य डॉ. कमल गवई ने व्यक्त किया. वे माहुली धांडे स्थित गाडगे बाबा गोरंक्षक संस्थान में डॉ. पंजाबराव देशमुख की पुण्यतिथि पर आईएएस मिशन अमरावती द्वारा पहला डॉ. पंजाबराव देशमुख राज्यस्तरीय कृषि पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थी.
इस अवसर पर पुरस्कार के लिए चयन किये गये. स्थानीय गाडगे बाबा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष तथा गोरक्षण संस्था के संस्थापक प्रा. गजानन भारकसाले का डॉ. कमल गवई व आईएस मिशन संचालक डॉ. नरेशचंद्र काठोले, प्रा. भारसाकले के कार्यक्षेत्र गोरंक्षण में जाकर सत्कार किया गया. इस समय प्रा. सुधाकर कालमेघ, रिपाई तहसील अध्यक्ष अनिल गवई, बालासाहब भारसाकले, संस्था सहसचिव उमेश इंगले, सुभाष घुरडे, गजानन नाकले, श्रीकृष्ण पोपट, संतोष गवई उपस्थित थे.

Back to top button