अमरावती

गौसेवा सर्वोत्कृष्ट सेवा : शैलेश अग्रवाल

गोरक्षण संस्था में गोपाष्टमी पूजन

धामणगांव रेलवे/दि.23– गोवंश सेवा मनुष्य को सुदृढ जीवन, धन धान्य, जीवन में उन्नति तथा सभी रोगों से मुक्ति देता है. इसलिए गौसेवा सर्वोत्कृष्ट सेवा है, यह बात आर्वी के गौतीर्थ गौ संगोपन एवं संशोधन केंद्र के संस्थापक शैलेश अग्रवाल ने कही. गौ माता का अपने पुराणों में उल्लेख है. इसलिए गौमता की सुरक्षा, जतन, संवर्धन और उत्थान करना गौरक्षण संस्थान के साथही हर भारतीय का कार्य है. ऐसा भी अग्रवाल ने कहा. गोरक्षण संस्था में आयोजित गोपाष्टमी पूजन निमित्त वे बोल रहे थे. गोवंश की पूजा केवल गोपाष्टमी को ही न करते हुए पूरे साल गौसेवा करने का आह्वान उन्होंने इस समय किया.

इस अवसर पर गोरक्षण संस्था के अध्यक्ष नंदकुमार राठी, उपाध्यक्ष गिरीश मुंदडा, सचिव संजय राठी, ट्रस्टी एड. रमेशचंद्र चांडक, प्रदीप लुनावत प्रमुखता से उपस्थित थे. अध्यक्ष राठी ने संस्था के प्रगति की जानकारी उपस्थितों को दी. संस्था के उपाध्यक्ष गिरीश मुंदडा, सचिव संजय राठी ने मान्यवरों का स्वागत किया. इस समय आर्वी के उद्योगपति रविकुमार चुडीवाल का भी गोरक्षण संस्था की ओर से स्वागत किया गया. गोपाष्टमी निमित्त गौमाता का प्रथम पूजन शैलेश अग्रवाल के हाथों किया गया. इस मंगलमय अवसर पर पंडित भैय्या पांडे व पंडित सतीश शर्मा ने पूजा-अर्चना व शांतिपाठ वाचन किया. इस अवसर पर शहर के सैकडों महिला-पुरूष गौ भक्तों ने गौमाता का पूजन किया. कार्यक्रम का संचालन कमल छांगाणी ने किया. आभार संस्था के सहसचिव रविकुमार टावरी ने माना.

Related Articles

Back to top button