समृद्धि पर फिल्मी स्टाईल से पीछा कर पकडी गई गौवंश तस्करी

नागपुर के चार गौवंश तस्कर गिरफ्तार

* 59 गौवंशों को सकुशल छुडाया
* कंटेनर व मोबाइल भी जब्त
अमरावती /दि.22– जिले से होकर गुजरनेवाले समृद्धि महामार्ग पर फिल्मी स्टाईल में पीछा करते हुए ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने गौवंश तस्करी कर रहे ट्रक को पकडने में सफलता प्राप्त की और 59 गौवंशीय जानवरों को सकुशल छुडाते हुए नागपुर निवासी चार गौवंश तस्करों को गिरफ्तार किया. नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत की गई इस कार्रवाई में आरोपियों के पास से गौवंश, कंटेनर व मोबाइल सहित कुल 13 लाख 84 हजार रुपए का माल भी जब्त किया गया. पकडे गए आरोपियों के नाम कय्युम नूर मोहम्मद खान (45), अजय श्यामलाल चौधरी (38), सलिम शेख अफ्तार शेख (44) व मोहम्मद जहीर कुरैशी (44, सभी नागपुर निवासी) बताए गए है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि, गढचिरोली से अमरावती की ओर कंटेनर लेकर आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच-40/एके-7573 के जरिए गौवंश तस्करी हो रही है. जिसके चलते ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत समृद्धि महामार्ग पर अपना जाल बिछाया. जिसके बाद जब उक्त ट्रक आता दिखाई दिया तो उसे रुकने का इशारा किया गया. परंतु रुकने की बजाए उक्त ट्रक के चालक ने अपने ट्रक की रफ्तार और भी अधिक बढा दी तथा वह अपने वाहन सहित वहां से भागने लगा. जिसका ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने करीब दो किलोमीटर तक फिल्मी स्टाईम में पीछा किया और उस ट्रक को रुकवाने में सफलता हासिल की. जिसके बाद ट्रक में सवार चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए ट्रक में लदे गौवंशीय जानवरों को बरामद किया गया. इस समय पकडे गए आरोपियों ने पुलिस के पथक को बताया कि, उन्होंने गढचिरोली एवं वर्धा से गौवंश की खेप को ट्रक में लादा था और वे अमरावती निवासी मोहम्मद मुद्दशीर कुरैशी के कहने पर यह माल अमरावती लेकर जा रहे थे. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने सभी गौवंशीय जानवरों को गौरक्षण में भिजवाया तथा आरोपियों को ट्रक सहित नांदगांव खंडेश्वर पुलिस के हवाले किया.
यह कार्रवाई प्रभारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन व स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में की गई.

Back to top button