अमरावती

पुसला चेक प्वॉईंट पर पकडी गई गोवंश तस्करी

आरटीओ की जांच में उजागर हुआ मामला

* कंटेनर में भरकर ले जाये जा रहे थे 38 जानवर
अमरावती/दि.9– समिपस्थ पुसला स्थित आरटीओ के चेक प्वॉईंट पर आरटीओ अधिकारियों द्वारा वाहनों की नियमित जांच पडताल के दौरान गोवंश तस्करी का मामला पकडा गया. इस जांच के दौरान आरजे-14/जीक्यू-8357 क्रमांक के कंटेनर से 38 जानवर जब्त किए गए. जिनके बारे में पूछताछ करने पर वाहन चालक ने टालमटोल वाले जवाब दिए. साथ ही वह मौका पाकर भाग निकला. पश्चात आरटीओ अधिकारियों ने मामले की जानकारी शेंदूरजनाघाट पुलिस को दी और पुलिस की सहायता से सभी 38 जानवरों को केकतपुर स्थित सिद्ध बाल हनुमान गौशाला में भरण पोषण हेतु ले जाकर रखा गया. साथ ही ट्रक को जब्त कर शेघाट पुलिस थाने में लाकर खडा किया गया.

यह कार्रवाई प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजाभाउ गीते, उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी राज बागडी, सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सिद्धार्थ ठोके के मार्गदर्शन में मोटर वाहन निरीक्षक प्रमोद सरोदे द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button