अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बडनेरा में पकडी गई गोवंश तस्करी

डीबी पथक ने की कार्रवाई

अमरावती/दि.25 – समिपस्थ कोंडेश्वर से गोविंदपुर मार्ग की ओर गोवंश को लादकर अवैध ढुलाई करते एक मालवाहक वाहन को बडनेरा पुलिस के डीबी पथक ने पकडा तथा 4 गोवंशीय जानवरों को सुरक्षित बरामद करते हुए 2 आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नाइट पेट्रोलिंग के दौरान बडनेरा थाने के डीबी पथक को गुप्त सूचना मिली कि, कुछ लोग टाटा झिप एक्सएल वाहन से गोवंशीय जानवरों की तस्करी कर रहे है. जिसके चलते डीबी पथक के पुलिस कर्मी तुरंत ही कोंडेश्वर के पास पहुंचे. जहां पर एमएच-27/बीएक्स-2404 क्रमांक का मालवाहक वाहन गोेविंदपुर से कोंडेश्वर की ओर आता दिखाई दिया. जिसे रुकवाने पर वाहन के कैबिन में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति बैठा दिखाई दिया. वहीं मालवाहक वाहन ने 2 गाय व 1 बछडा ऐसे 3 गोवंशीय जानवर निर्दयतापूर्वक बंधे दिखाई दिये. जिसके बारे में वाहन चालक मोहम्मद उमामा नूर मोहम्मद (21, कुरेशी नगर, नई बस्ती, बडनेरा) तथा उसके साथ मौजूद मोहम्मद सुफियाद फकीर मोहम्मद (28, रजा नगर, नई बस्ती, बडनेरा) से पूछताछ करते हुए वाहन में लदे गोवंशीय जानवरों के दस्तावेज मांगे गये. इस समय दोनों आरोपियों ने टालमटोल वाले जवाब दिये. साथ ही उसके पास गोवंशीय जानवरों से संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं था. जिसके चलते 5 लाख रुपए मूल्य वाले मालवाहक वाहन एवं 50 हजार रुपए मूल्य वाले गोवंशीय जानवरों को जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 279, महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 5 (अ), 5 (ब) व 9, प्राणियों के साथ कूरता प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 11 (1) (डी) व 11 (1)(ई) तथा मपोका की धारा 119 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन एवं बडनेरा पुलिस स्टेशन के थानेदार पुनित कुलट के नेतृत्व में डीबी पथक ेके पोहेकां घनश्याम यादव, नापोकां शशिकांत शेलके व प्रविण ढेगेकार तथा चालक पोकां विजय जवंजाल द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button