अमरावती
गाय की गला घोटकर हत्या

अमरावती/दि.22 – कुर्हा पुलिस थानांतर्गत पराग लक्ष्मण देशमुख (49) की गाय को विगत 19 अगस्त को हमेशा की तरह चराई के लिए छोडा गया था. परंतु उक्त गाय रोजाना की तरह शाम के वक्त घर वापिस नहीं लौटी. जिसकी तलाश करने पर उक्त गाय जलका पांदन के पास मृत अवस्था में पडी दिखाई दी. जिसके गले के चारों ओर रस्सी का फंदा कसा हुआ था और उसका पेट फुला हुआ था. जिसके चलते अनुमान जताया गया कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाय के गले पर नॉयलॉन की रस्सी का फंदा कसकर उसे जान से मार दिया. शिकायत के आधार पर कुर्हा पुलिस ने भादंवि की धारा 429 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.