
अमरावती/दि.21– अग्रवाल महिला मंडल और अग्रवाल सखी मंच व्दारा सोमवार को गोपाष्टमी पर गौ पूजन का कार्यक्रम उत्साह से हुआ. महिलाओं ने गाय को गौरास और अन्य भोग लगाए. छप्पनभोग लगाकर गौ माता को रिझाने का प्रयत्न किया गया. उसी प्रकार भजन-कीर्तन भी किए गए. दोनों ही संगठनों की पदाधिकारी व सखियां बडी संख्या में सहभागी हुई. सखी मंच की अध्यक्षता रुचि ककरानिया ने गौ सेवा का अनन्य महत्व विषद किया. साथ ही हिंदू संस्कृति में गौ पूजन की महत्ता के बारे में विस्तार से बतलाया. गौ माता की प्रद्रक्षिणा कर सभी के कल्याण की कामना की गई. इस समय महिला मंडल अध्यक्षा अनिता अग्रवाल, सचिव सरिता भिवसरिया, कोषाध्यक्ष किरण गोयनका, सखी मंच की रुचि ककरानिया, सचिव रश्मि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वर्षा जालान और अन्य महिला पदाधिकारी की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.