चार दिन बाद कुएं में मिली चरवाहे की लाश
शिरजगांव कसबा पुलिस थाना क्षेत्र के सिंधी सोंगथाना की घटना
चांदूर बाजार/ दि.16- शिरजगांव कसबा पुलिस थाना क्षेत्र के सिंधी सोंगथाना स्थित कुएं में एक चरवाहे की लाश मिली. करजगांव इंदिरानगर निवासी कलमु मरसकोले पिछले चार दिनों से लापता था. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. मृतक के सिर पर चोट के निशान है. इस वजह से हत्या का संदेह व्यक्त किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर निवासी 69 वर्षीय कलमु गाजु मरसकोले नामक चरवाह बकरियां चराने के लिए गया था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. शिकायत पर पुलिस ने लापता होने का मामला दर्ज किया. लापता चरवाहे व 24 बकरियों की तलाश शुरु की गई. दूसरे दिन पुलिस को 24 में से दो बकरियां मिली, मगर लापता चरवाहे व 22 बकरियों का पता नहीं चला. आज सोमवार की सुबह सिंधी सोंगथाना क्षेत्र में बांध बनाने के लिए खेत जमीन ली गई, उस खेत के कुएं में कलमु मरसकोले की लाश पानी में तैरती हुई दिखाई दी. इसकी खबर फैलते ही लोगों की भीड इकट्ठा हो गई. शिरजगांव कसबा के थानेदार प्रशांत गिते अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. लाश कुएं से बाहर निकालने के बाद घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
मृतक के सिर पर गहरी चोट
मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान है. जिससे हत्या होने का संदेह है, घटना की गंभीरता से तहकीकात कर रहे है. जो भी इस घटना में शामिल होगा, उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा.
– प्रशांत गिते, थानेदार शिरजगांव कसबा