अमरावतीमुख्य समाचार

सीपी आरती सिंह ने दी नई पुलिस चौकी को भेंट

देशमुख लॉन परिसर में बनायी गई है नई चौकी

अमरावती/दि.7- विगत कुछ दिनों से देशमुख लॉन परिसर में अकेली महिलाओं को देखकर उनके गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र झपटने तथा उनसे लूटपाट करने की घटनाएं घटित हो रही थी. इस बात के मद्देनजर यहां पर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और परिसर के नागरिकों को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने देशमुख लॉन परिसर में अस्थायी रूप से एक नई पुलिस चौकी स्थापित की है. जहां पर गाडगेनगर व नांदगांव पेठ पुलिस थाने सहित पुलिस मुख्यालय के पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है.
गत रोज शाम 7 बजे शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने अकस्मात ही देशमुख लॉन परिसर में बनायी गयी पुलिस चौकी का दौरा किया. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से बातचीत करते हुए समय-समय पर इस परिसर में पेट्रोलिंग करने को लेकर निर्देश दिये. इसके अलावा गाडगेनगर व नांदगांव पेठ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह व शाम के समय ज्यादा से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की तैनाती करते हुए प्रभावी रूप से नाकाबंदी करने के निर्देश भी दिये. इस परिसर में पैदल पेट्रोलिंग करते समय परिसर की सडकों पर लगे स्ट्रीट लाईट बंद रहने की ओर ध्यान जाने पर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने अमरावती मनपा प्रशासन को इस परिसर में स्ट्रीट लाईट जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर पत्र लिखने का निर्देश भी अपने अधिनस्थों को दिया. साथ ही विगत दिनों जिन स्थानों पर चेन स्नेचिंग की वारदातें घटित हुई, उन दोनों स्थानों को भेंट देते हुए इन इलाकोें में पुलिस कर्मियों की गश्त बढाने के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये.

Related Articles

Back to top button