
अमरावती प्रतिनिधि/दि. ४ – पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने संवेदनशील रहने वाले खोलापुरी गेट पुलिस थाने में अचानक भेंट दी. इतना ही नहीं तो पुलिस थाना क्षेत्र में घुमकर संपूर्ण स्थिति का जायजा भी लिया तथा कुछ जरुरी निर्देश दिये. सुबह के समय पुलिस आयुक्त आरती सिंह अचानक खोलापुरी गेट पुलिस थाने जा धमकी. पुलिस आयुक्त ने पुलिस थाना क्षेत्र मेंं होने वाली अपराधिक घटनाओं व विभिन्न जानकारियों हासिल करते हुए थानेदार व संंबंधितों को जरुरी निर्देश दिये. खोलापुरी गेट पुलिस थाने का कुछ क्षेत्र संवेदनशील माना जाता है. आने वाले त्यौहार के समय शहर में सुखशांति बनी रहे इस दृष्टि से पुलिस आयुक्त ने परिसर का दौरा कर मुआयना किया और वहां की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए जरुरी निर्देश दिये. इस समय खोलापुरी गेट पुलिस थाने के थानेदार व पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे.