सीपी आरती सिंह की ‘विजीबल पुलिसिंग’ काम आयी
शहर में अपराधिक वारदातेें तेजी से घटी
* दो वर्ष के तुलनात्मक आंकडों से सामने आयी जानकारी
अमरावती/दि.29– वर्ष 2020 में कोविड संक्रमण काल के दौरान कई माह लंबा लॉकडाउन रहने के चलते अनेकों लोगोें के रोजगार व व्यवस्था ठप्प पड गये थे और बडे पैमाने पर बेरोजगाारी की समस्या सामने दिखाई दे रही थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि, लॉकडाउन हटने के बाद स्वाभाविक तौर पर चोरी व छिनाझपटी सहित अन्य तरह की अपराधिक वारदातों में वृध्दि होगी, किंतु अमरावती शहर पुलिस आयुक्त आरती सिंह द्वारा समय रहते प्रभावी उपाय योेजनाओं को लागू किये जाने और शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में ‘विजीबल पुलिसिंग’ पर अमल किये जाने के चलते विगत दो वर्षों के दौरान अमरावती शहर में अपराधिक वारदातों का प्रमाण घट गया है. जिसे अमरावती शहर के लिए काफी राहतवाली बात कहा जा सकता है.
बता दें कि, वर्ष 2020 के दौरान अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में हत्या की 24 वारदातें घटित हुई थी. वहीं वर्ष 2021 में ऐसी कुल 21 वारदातें हुई. इसी तरह वर्ष 2020 के दौरान हत्या के प्रयासवाले 67 मामले दर्ज हुए थे. जिनकी संख्या वर्ष 2021 में घटकर 46 रही. वहीं सदोष मनुष्यवध को लेकर वर्ष 2020 में तीन मामले दर्ज हुए थे. जिनकी संख्या वर्ष 2021 में केवल 2 थी. इसके अलावा मारपीट व घायल करने से संबंधित 665 मामले वर्ष 2020 में दर्ज हुए थे. जिनकी संख्या वर्ष 2021 में 664 थी. वहीं वर्ष 2021 में जबरीया चोरी के 70 मामले दर्ज हुए थे. जिनकी संख्या वर्ष 2021 में 44 थी. इसके साथ ही वर्ष 2020 में सेंधमारी की 224 वारदातें हुई थी. जिनकी संख्या वर्ष 2021 में 210 रही. वहीं 2020 के दौरान चेन स्नेचिंग की 20 घटनाएं हुई थी. जिनकी संख्या वर्ष 2021 में 16 थी. इसके अलावा वर्ष 2020 में वाहन चोरी की 335 घटनाएं हुई थी. जिनकी संख्या वर्ष 2021 में 329 रही. इसके साथ ही विश्वासघात, जालसाजी, विनयभंग व आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने सहित भादंवि की अन्य धाराओं के तहत दर्ज होनेवाले अपराधिक मामलों की संख्या भी वर्ष 2021 में वर्ष 2020 के लिहाज से तुलनात्मक तौर पर काफी हद तक कम रही.
उल्लेखनीय है कि, शहर पुलिस आयुक्त आरती सिंह द्वारा अपराधियों को नियंत्रण में रखने हेतु समय-समय पर चलाये गये उपक्रमों तथा अपने अधिनस्थ अधिकारियों को दिये गये निर्देशों के चलते बडे पैमाने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां की गई. जिसके तहत कई अपराधियों को शहर से तडीपार करने के साथ-साथ कई अपराधियों को एमपीडीए एक्ट के तहत जेल में स्थानबध्द किया गया. साथ ही सीआर मोबाईल वैन व बीटमार्शल की प्रभावी गश्त तथा समय-समय पर की जानेवाली नाकाबंदी के परिणामस्वरूप अपराधिक वारदातों को नियंत्रित किया गया. जिसके चलते लॉकडाउन खत्म होने के बाद जहां एक ओर महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में अपराधिक वारदातें बढी, वहीं अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में अपराधिक वारदातों में काफी हद तक कमी देखी गई.
* दो वर्षों के तुलनात्मक आंकडे
अपराध वर्ष2020 वर्ष2021 फर्क
हत्या 24 21 -3
हत्या का प्रयास 67 46 -21
सदोष मनुष्य वध 03 02 -1
मारपीट 665 664 -1
बलात्कार 81 101 +20
जबरीया चोरी 70 44 -26
चेन स्नेचिंग 20 16 -4
सेंधमारी 224 210 -14
वाहन चोरी 335 329 -6
चोरी 844 838 -6
विश्वासघात 15 09 -6
जालसाजी 135 112 -23
अपक्रिया 67 44 -23
विनयभंग 285 274 -11
आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करना 20 18 -2
अन्य भादंवि 277 138 -141
कुल भाग 1 से 5 तक 3,356 3,265 -91