अमरावती

सीपी और डीसीपी का हेल्पलाइन ने किया सत्कार

 अमरावती/ दि. 3-बकरीद और आषाढी एकादशी पर शहर और परिसर में कडा बंदोबस्त रख त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए एचवीपीएम मुस्लिम हेल्पलाइन ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी विक्रम साली का सत्कार किया.
इस समय हाजी रम्मू सेठ, हाजी मुश्ताक बिल्डर, अहद काजी, अबरार सेठ, इरफान अथहर अली, सलीमभाई मीरावाले, हफीज रशीद, एजाज बासीत, सबीर अली, मुफ्ती फिरोज, अनवर ताज, जलील ठेकेदार, आसिफ पहलवान, अतीक शेख, रियाजभाई मौजूद थे.

 

Back to top button