अमरावती/ दि. 13- पिछले सप्ताह के दिशा निर्देशों का पालन हुआ या नहीं. इसका अवलोकन करने के साथ पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी े ने आज पुन: बैठक आहूत की जिसमें सभी डीसीपी, एसीपी, अपराध शाखा निरीक्षक, सभी थानों के थानेदार उपस्थित थे. सीपी रेड्डी ने साफ शब्दों में कहा कि शहर में एक भी अवैध धंधा दिखाई दिया तो पुलिस निरीक्षक को कंट्रोल रूम अटैच कर दिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त ने आज की बैठक में कडा रूख अपना रखा था. उन्होंने थानेदारों को चेतावनी दी. शहर में कोई भी अवैध धंधा की शिकायत आती है, उस पर अपराध शाखा या सीआईयू पथक कार्रवाई करता है तो उस क्षेत्र के थानेदार को कंट्रोल रूम अटैच किया जायेगा. थाना क्षेत्र में वरली मटका, जुआ, अवैध शराब, अन्य कोई अवैध धंधा है तेा उस पर कार्रवाई करने के निर्देश सीपी रेड्डी ने दिए. एक भी धंधा नहीं दिखाई देना चाहिए. इस तरह साफ लफ्जों में सीपी द्बारा चेतावनी दिए जाने की जानकारी हैं.