सीपी चावरिया ने देखा मुख्यालय
मातहतों से पूछी समस्या और रिक्वायरमेंट

* पुलिस कर्मियों से संवाद
अमरावती/ दि. 23- नये पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने पदग्रहण के बाद लगातार एक्टीव रहते हुए आज हेड क्वॉर्टर का सघन दौरा किया. वहां की प्रत्येक व्यवस्था और सुविधा देखी. इतना ही नहीं तो मुख्यालय में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों से खुले मैदान में टेबल कुर्सी लगाकर संवाद किया.् उनकी समस्या और जरूरतें पूछी. यह भी कहा कि वे अपनी कोई भी समस्या डीसीपी बारवकर को बता सकते हैं. समस्या के तत्काल निवारण का प्रयत्न करने का वादा नये पुलिस आयुक्त ने किया.
सीपी सावरिया के संग डीसीपी बारवकर, डीसीपी गणेश शिंदे, एसीपी अरूण पाटिल, एसीपी भंवर, निरीक्षक गौरखनाथ जाधव और अन्य अफसरान थे. उन्होंने डेढ- दो घंटे तक सबेरे मुख्यालय का कोना- कोना देखकर जानकारी ली. मोटर वाहन विभाग, अस्पताल, कैन्टीन आदि के बारे में जानकारी लेकर उन्होंने तुरंत ही जनता दरबार और लगा दिया. मुख्यालय के कर्मचारियों से उनकी समस्याएं पूछी. उनके काम में आ रही दिक्कतें दूर करने का वादा किया. उसी प्रकार निजी समस्याएं भी हल करने का वचन सीपी चावरिया ने इस समय दिया. मुख्यालय में बैरिकेट, वाहन आदि संख्या की जानकारी ली. पुलिस आयुक्त ने गत मंगलवार को ही पद सूत्र संभाले हैं. उन्होंने गुरूवार को जिला कारागार का सघन निरीक्षण किया था. आज हेड र्क्वाटर की व्यवस्था अपनी आंखों से देख ली. मातहतों को निर्देश देने के साथ- साथ उनकी बातें व्यक्तिगत समस्याएं चांव से सुनी.