ईद-ए-मिलाद को लेकर सीपी डॉ. सिंह ने ली बैठक
सिरातुन्नबी कमेटी व शांतता समिति के साथ की चर्चा
अमरावती/दि.4- आगामी 9 अक्तूबर को मुस्लिम समाज बंधूओं द्वारा ईद-ए-मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जायेगा और इस पर्व के मौके पर ईद-ए-मिलाद का भव्य जुलुस भी निकाला जायेगा. इस बात के मद्देनजर अमरावती शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने आज अपने कार्यालय में मिस्कीन शाह मस्जिद के इमाम व ट्रस्टियों सहित सिरातुन्नबी कमेटी व शांतता समिती के सदस्योें एवं शहर के उलेमाओं व समाजसेवकों के साथ एक बैठक की.
इस बैठक में सीपी डॉ. आरती सिंह ने पर्व एवं त्यौहारों के समय सभी से शांति व व्यवस्था बनाये रखने का आवाहन करने के साथ ही विभिन्न मसलों को लेकर चर्चा भी की. जिसके तहत बताया गया कि, वलगांव रोड पर असोरिया पेट्रोल पंप, पैराडाईज कालोनी टी-पाइंट, इतवारा बाजार व टांगापडाव परिसर में इस समय फ्लायओवर का काम चल रहा है. जिसके चलते वहां बडे पैमाने पर ट्राफिक जाम होता है. साथ ही इस परिसर में कई स्थानों पर सडक भी खुदी हुई है. ऐसे में जुलुस निकालने से पहले इस रास्ते की दुरूस्ती बेहद जरूरी है. साथ ही जुलुस के दौरान यहां पर यातायात को नियंत्रित रखने हेतु ट्राफिक पुलिस का व्यापक प्रबंध भी किया जाना चाहिए. सीपी डॉ. आरती सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और 9 अक्तूबर से पहले सभी आवश्यक इंतजाम करने का आश्वासन देते हुए सभी से प्रेम पूर्वक और शांति पूर्वक पर्व एवं त्यौहार मनाने का आवाहन किया.