अमरावतीमहाराष्ट्र

सीपी ने किया सत्कार

भांदुर्गे, नांदूरकर, महल्ले, यावले निवृत्त

* कर्मचारी के पाल्य को स्कॉलरशिप प्रदान
अमरावती/दि.1– आयुक्तालय अंतर्गतसेवानिवृत्त पीएसआई प्रदीप भांदुर्गे, एएसआई सतीश नांदूरकर, एएसआई अरविंद महल्ले, एएसआई सवींद्र यावले, एचसी राजेंद्र बलिंगे को बुधवार को आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने सेवानिवृत्ति पर सत्कार कर विदाई दी. पुलिस महासंचालक कार्यालय से तैयार स्मृतिचिन्ह, शुभकामना पत्र, शाल व श्रीफल एवं उनकी पत्नी को साडी और तुलसी का पौधा देकर पारिवारिक वातावरण में सत्कार किया गया. उसी प्रकार शहर यातायात शाखा की संगीता सहारे के बेटे सिद्धार्थ को एमबीबीएस हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की गई. 50 हजार का चेक सीपी रेड्डी ने सहारे को सौंपा.
कार्यक्रम में उपायुक्त मुख्यालय कल्पना बारवकर, उपायुक्त परिमंडल-1 सागर पाटिल, उपायुक्त परिमंडल-2 गणेश शिंदे, सहायक आयुक्त शिवाजी बचाटे, पुलिस कल्याण शाखा निरीक्षक संजय आढाउ, प्रशासकीय अधिकारी किशोर शेंडे और सेवानिवृत्त अधिकारी, अंमलदार के परिजन इस समय उपस्थित थे. सीपी रेड्डी ने स्वस्थ और दीर्घायू होने की कामना के साथ यह भी कहा कि, सेवानिवृत्ति काल में सरकारी सुविधाओं के बारे में कोई दिक्कत हो, तो बेझिझक उनसे मिल सकते हैं.

Back to top button