अमरावती

सीपी के हस्ते सीसीटीएनएस प्रणाली गो लाइव

साइबर सेल पुलिस थाना और अत्याधुनिक

अमरावती/दि.10 – अत्याधुनिक काल में इंटरनेट का उपयोग बैंकिंग, गेमिंग, शिक्षा, सोशल मीडिया में बडे पैमाने पर किया जा रहा है. लेन-देन ऑनलाइन हो जाने के कारण सायबर अपराधी इसका दुरुपयोग करते विभिन्न उच्च तकनीकी ज्ञानों का उपयोग कर साइबर अपराधी लोगों के साथ धोखाधडी कर रहे है. इस वजह से पुलिस विभाग द्बारा हमेशा जनजागृति के लिए नई-नई सूचना जारी की जाती है. हाल ही में साइबर पुलिस थाने में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हस्ते सीसीटीएनएस प्रणाली का गो लाइव किया गया.
साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में नियमित अमरावती शहर पुलिस दल के अधिकृत फेसबुक अकाउंट नाम अमरावती सिटी पुलिस व ट्विटर अकाउंट नाम अमरावती सिटी पुलिस ऽआींउळीूेंश्रळलश इस पर सायबर अपराध के बारे में प्रसारित की जाती है. इसी तरह ऑनलाइन वेबीनार, कार्यशाला और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. अमरावती शहर साइबर पुलिस थाने में सीसीटीएनएस यंत्रणा कार्यान्वित करने के लिए शासन स्तर पर प्रयास शुरु थे. अब साइबर पुलिस थाने में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हस्ते सीसीटीएनएस प्रणाली गो लाइव की गई. उस समय पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र सहारे व सभी साइबर पुलिस थाने के कर्मचारी उपस्थित थे.
जनता को पुलिस आयुक्त की ओर से सूचित किया गया है कि, कोई भी अगर साइबर अपराध से पीडित है, तो शासन के हीींिीं://लूलशीलीळाश.र्सेीं.ळप/ इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दे सकते है, या 1930 इस ट्रोल फ्री क्रमांक पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. शिकायत सबमिट करते समय आपको एक टोकन क्रमांक अलज्ञपेुश्रशवसशाशपीं र्छीालशी प्राप्त होगा. उस पर आप अपनी शिकायत की अपडेट जानकारी उस वेबसाइड पर जाकर प्राप्त कर सकते है.

Related Articles

Back to top button