रामनवमी, महावीर जयंती और हनुमान जयंती निमित्त सीपी ने ली पदाधिकारियों की बैठक
कानून व सुव्यवस्था कायम रखने का किया आवाहन

अमरावती /दि.3– रविवार 6 अप्रैल को श्रीराम नवमी के बाद महावीर जयंती और हनुमान जयंती के उत्सव के दौरान किसी भी तरह से कानून व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण न होने के लिए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने गुरुवार 3 अप्रैल को पुलिस आयुक्त कार्यालय में उत्सव समिति के पदाधिकारी, आयोजन समिति सहित मंदिरो में होनेवाले उत्सव के प्रमुख, प्रतिष्ठित नागरिक व शांतता समिति के सदस्यों की बैठक ली.
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने श्रीराम नवमी, महावीर जयंती व हनुमान जयंती उत्सव हर्षोल्लास से मनाने के लिए कुछ मुद्दे उपस्थित किए. इस पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अमरावती शहर काफी शांतताप्रिय है. यहां के हिंदू व मुस्लिम नागरिकों द्वारा शहर में शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए हमेशा सहयोग किया है. इस कारण आगे भी शहरवासियों से इसी तरह का सहयोग रखने और आपसी भाईचारा कायम रख शहर की शांतता बनाए रखने का आवाहन किया. बैठक में रामनवमी, महावीर जयंती और हनुमान जयंती उत्सव के दौरान शोभायात्रा में कोई भी शस्त्र अथवा ज्वलनशील पदार्थ साथ न रखने की सूचना दी. शहर के राम मंदिर और हनुमान मंदिर की साफसफाई करनेबाबत मनपा अधिकारियों को निर्देश दिए. उत्सव के दौरान शहर की जलापूर्ति और बिजली आपूर्ति खंडित न होनेबाबत भी महावितरण विभाग को सूचित किया. पुलिस आयुक्त ने सभी उपस्थितों को किसी भी अफवाह पर विश्वास न रखने, सोशल मीडिया पर प्रकाशित होनेवाली जानकारी पुलिस को देने, समाज में तनाव निर्माण करनेवाली पोस्ट वायरल करनेवाले की जानकारी लेकर पुलिस को सूचित करने भी कहा. साथ ही सोशल मीडिया पर प्रसारित होनेवाली पोस्ट और संबंधित व्यक्ति पर साईबर पुलिस की तरफ से कडी नजर रहने और किसी भी अफवाह पर विश्वास न रखने का अनुरोध किया. उन्होंने यह भी कहा कि, शहर की शांतता भंग करनेवालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त गणेश शिंदे, सागर पाटिल, कल्पना बारवकर सहित सभी पुलिस अधिकारी के अलावा रामनवमी, महावीर जयंती व हनुमान जयंती उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी, शांतता समिति के सदस्य, स्थानीय मंदिर में होनेवाले उत्सव के प्रमुख, मनपा व विद्युत विभाग के प्रशासकीय अधिकारी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.