अमरावती

सीपी नवीनचंद्र रेड्डी अभिनंदन बैंक को दी सदिच्छा भेंट

संचालकों ने किया सत्कार

अमरावती /दि. १० – नवनियुक्त पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अभिनंदन को-ऑप बैंक के मुख्य कार्यालय को हाल ही में सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, उपाध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र बरडिया, व्यवस्थापन मंडल के अध्यक्ष सुदर्शन गांग और उपस्थित संचालकों ने सीपी रेड्डी का शॉल, श्रीफल व स्मृतिचिह्न देकर स्वागत और सत्कार किया. उल्लेखनिय यह है कि, नवीनचंद्र रेड्डी ने मराठवाडा कृषि विद्यापीठ से फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक की डिग्री प्राप्त की है. तथा १९९५ से महाराष्ट्र के विविध शहरों में सीपी रेड्डी ने अपनी छाप छोडी है. बैंक के अध्यक्ष एड.बोथरा ने बताया कि, बैंक के कामकाज और राज्य सरकार की ओर से सहकार भूषण व सहकार निष्ठ इन दो सर्वोच्च पुरस्कार से बैंक का सम्मानित किया गया है. बैंक की अपने मालकियत की इमारत ‘अभिनंदन हाईट्स’ जल्द ही कैम्प रोड पर तैयार हो जाएगी. कार्यक्रम का संचालन बैंक के सीईओ शिवाजी देठे ने किया. इस अवसर पर व्यवस्थापन मंडल के अध्यक्ष सुदर्शन गांग ने सीपी रेड्डी के कार्य को उल्लेखनीय बताया. तथा भविष्य में वे और अधिक उच्च पद पर आसीन होंगे, यह विश्वास व्यक्त किया. और अभिनंदन बैंक को सीपी रेड्डी ने सदिच्छा भेंट देने पर आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर बैंके संचालक कंवरीलाल ओस्तवाल, राजेंद्र सिंगई, राजेंद्र भंसाली, किशोर बोकरिया, एड.गौरव लुनावत, शंकर शिंदे, किरण जैन, सरला भंसाली समेत व्यवस्थापन मंडल के सदस्य एड.प्रकाश खजांची, श्रेणिक बोथरा, पूर्व संचालक विजय भंसाली, उप मुख्यकार्यकारी अधिकारी अनिल उगले सहित बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे.

साइबर क्राइम एक चुनौती
सदिच्छा भेंट दौरान पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, साइबर क्राइम एक चुनौती है. नागरिकों को इससे हमेशा सतर्क रहना चाहिए. हम पुलिस कर्मी क्राइम को कम करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है. इस समय सीपी ने बैंक के कामकाज की सराहना की.

Related Articles

Back to top button