विसर्जन स्थलों का सीपी ने किया अवलोकन
भरपूर प्रकाश व्यवस्था एवं सीसीटीवी की निगरानी
* सडक भी दुरुस्त होगी
* गणेशोत्सव 2023
अमरावती/दि.7- गणेशोत्सव करीब आ रहा है. पुलिस प्रशासन इसके लिए बंदोबस्त सहित इंतजामात में जुटा है. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने विसर्जन स्थलों का आज सघन अवलोकन किया. मातहतों को उचित निर्देश दिए. विशेषकर तालाब के पास भरपूर प्रकाश व्यवस्था एवं सीसीटीवी की निगरानी रखने कहा गया है. इस समय सीपी रेड्डी के संग डीसीप सागर पाटिल, विक्रम साली, एसीपी प्रशांत राजे, पूनम पाटिल, यातायात एसीपी मनीष ठाकरे, थानेदार बाबाराव अवचार के साथ बिजली कंपनी एवं महानगरपालिका के अधिकारी उपस्थित थे.
* नांदगांव पेठ, छत्री तालाब का निरीक्षण
सीपी रेड्डी ने नांदगांव पेठ जाकर विसर्जन स्थल का मुआयना किया. काफी देर तक चर्चा की. उनकी समस्या भी सुनी. इसका निपटारा किया. उपरांत वे छत्री तालाब, वडाली और कौंडेश्वर तालाब के विसर्जनस्थल पर किए जाते प्रबंधों का अवलोकन करने पहुंचे. उन्होंने खास तौर से कहा की विसर्जन के लिए आने और जाने के अलग-अलग मार्ग रखे जाए, पूरे परिसर में लाइट और बांस के कठडों की व्यवस्था करने कहा.