सीपी ऑन रोड, 2200 वाहनों की चेकिंग
खाकी ने मतदान से पहले संभाला मोर्चा
* सारी रात नाकांबदी, कई भागों में ड्रोन से निगरानी
अमरावती/दि.19 – विधानसभा चुनाव के मतदान को 30 घंटे से भी कम समय रहते पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी लगभग समस्त स्टाफ के साथ सोमवार रात ऑन रोड रहे. लगभग 2200 टूविलर और फोरविलर की चेकिंग की गई. उसी प्रकार विभिन्न चौक और नाकों पर नाकाबंदी लागू रहने से असामाजिक तत्व अथवा कोई गडबडी की कोशिश करने वालों के मन्सूबे धरे रह गये. पुलिस की जोरदार चेकिंग और अभियान के साथ वातावरण में बढी ठंडक की वजह से देर रात सडके सुनसान हो जाने का नजारा था. उल्लेखनीय है कि, कल बुधवार 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से विधानसभा के लिए पोलिंग शुरु होगी. ऐसे में सभी बूथ और आसपास पुलिस व अर्ध सैनिक बल का बंदोबस्त भी लगाया है. सभी प्रकार से खबरदारी बरती जा रही है.
* रात भर पेट्रोलिंग
सीपी रेड्डी के निर्देश पर अमूमन संपूर्ण आयुक्तालय का स्टाफ गत रात ऑन रोड रहा और शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और एरिया में नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई. वाहन सवारों से पूछताछ की गई. राजकमल से लेकर राजापेठ, नवाथे, बडनेरा तक उधर पंचवटी से लेकर पठान चौक, जमील कालोनी, वलगांव रोड, इधर चपराशीपुरा और अन्य चौरस्तों पर पेट्रोलिंग तो शुरु थी ही. नाकाबंदी कर गुजर रहे टूविलर और फिरविलर व सभी वाहनों की चेकिंग की गई. पुलिस का दावा है कि, दो रातों में 2 हजार से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई.
* छावनी बने चौरस्तें
पुलिस आयुक्त के निर्देश के कारण रात 10 बजे के बाद नाकाबंदी का जिम्मा स्टाफ ने संभाल लिया था. जगह-जगह वाहनों की चेकिंग हो रही थी. उसी प्रकार भारी स्टाफ व असबाब के कारण चौरस्तों पर छावनी जैसा माहौल हो गया था. रात 11 बजे पश्चात स्वयं नवीनचंद्र रेड्डी, तीनों डीसीपी गणेश शिंदे, सागर पाटिल, कल्पना बारवकर, 5 एसीपी और सभी 10 थानेदार अपने मातहतों के साथ ऑन रोड रहे. पुलिस की भारी चेकिंग की वजह से लोगों ने भी घरों में दुबके रहना पसंद किया. अब बुधवार सबेरे 7 बजे से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने लोग उमडेंगे.