अमरावती

वरली मटका अड्डों पर सीपी क्वॉड का छापा

4 गिरफ्तार, 2 फरार

* 31 हजार का माल भी हुआ बरामद
अमरावती/दि.3 – सीपी स्क्वाड ने नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के पठान चौक और फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के व्यंकैयापुरा परिसर में चल रहे दो वर्ली मटका अड्डों पर छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने यहां से चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जबकि दो आरोपी फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने यहां से नगद समेत करीब 21,000 रुपए की जुआ सामग्री बरामद की है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीपी स्क्वाड का दल नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पठान चौक परिसर में नसीरुद्दीन उर्फ राजा नजीमुद्दीन अवैध तरीके से वर्ली मटका अड्डा चला रहा है, इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा. वहां से आरोपी नीलेश तलवारे, अब्दुल कलाम को गिरफ्तार किया. जबकि पुलिस के आने की भनक लग जाने से नसरुद्दीन उर्फ राजा वहां से भागने में सफल रहा. पुलिस ने जुआ अड्डे से नगद व अन्य सामग्री इस तरह 5430 रुपए का माल बरामद किया. इसी तरह फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र व्यंकैयापुरा में शेरा उर्फ शिरीष मडावी द्वारा वर्ली मटका चलाए जाने की गुप्त जानकारी मिलते ही पुलिस ने वहां छापा मारा. यहां से पुलिस ने संदीप दुबे और विजय पवार को गिरफ्तार कर लिया, मगर पुलिस के आने की भनक लगते ही शेरा वहां से फरार हो गया. पुलिस ने वर्ली मटका अड्डे से 15370 रुपए का माल बरामद किया. आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस थाने के हवाले किया गया. यह कार्यवाही पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के आदेश पर पुलिस उपनिरीक्षक गजानन राजमलु, सुनील लासुरकर, जहीर शेख, विनोद काटकर, सागर ठाकरे के दल ने की.

Back to top button