अमरावतीमुख्य समाचार

गौतस्करी के खिलाफ सीपी रेड्डी आए एक्शन में

एक आरोपी की अपने सामने लगवाई परेड

अमरावती/दि.27 – गत रोज नांदगांव पेठ पुलिस द्बारा कार्रवाई करते हुए गोवंश लदा ट्रक पकडा गया था. इस ट्रक में 51 बैलों को ठूस-ठूसकर लादा गया था. जिसमें से 3 बैलों की मौत हो गई थी. गौतस्करी के इस मामले में नांदगांव पेठ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं 2 अन्य आरोपी मौका पाकर भाग गए थे. पुलिस के हत्थे चढे इरफान खान सलीम खान (28, गांधी नगर, इंदौर) नामक इस आरोपी को आज शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के सामने पेश किया गया. जिसे जमकर आडे हाथ लेते हुए सीपी रेड्डी ने इस आरोपी की अच्छी खासी ‘परेड’ भी ली.
इस समय सीपी रेड्डी ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि, शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में गोवंश तस्करी व गोवंश कटाई को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में लिप्त रहने वाले लोगों के खिलाफ बेहद सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी. सीपी रेड्डी ने आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस थानों के थानेदारों को साफ निर्देश दिए कि, वे गोवंश तस्करी न होने पाए, इस बात की ओर कडी नजर रखे. साथ ही शहर की सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दे.

Related Articles

Back to top button