अमरावतीमहाराष्ट्र

सीपी रेड्डी ने स्पर्धा परीक्षा के छात्रों का किया मार्गदर्शन

छ. शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड व मनपा उर्दू स्कूल का आयोजन

अमरावती/दि.6-छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड और मनपा उर्दू स्कूल, जमील कॉलनी की ओर से स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर नवीनचंद्र रेड्डी छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड और मनापा ऊर्दू स्कूल ओर से सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर छात्रों को एमपीएससी यूपीएससी और स्पर्धा परीक्षा के संबंध में मार्गदर्शन करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी उपस्थित थे. उन्होंने छात्रों को बच्चो को स्पर्धा परीक्षा के संदर्भ मे मार्गदर्शन किया. बच्चों ने पढाई के साथ साथ खेल और क्रीडा पर भी ध्यान देना चाहिए. जैसा की कबड्डी हो फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी आदि खेलों में सभी बच्चों ने अपनी रुचि रखना जरूरी है. सीपी रेड्डी ने आगे कहा कि, पढाई में कठिन परिश्रम कर आपको अपनी मंजिल हासिल करना चाहिए और हमारे सामने एक बडा ध्येय रखकर उसे हासिल करने के लिए रात दिन मेहनत करना चाहिए.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी के हाथों माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम दौरान जमील कॉलनी स्कूल में तालीम हासील की बच्चों ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर एमपीएससी और एक विद्यार्थी की पुलिस कमांडो भर्ती होने पर तथा अटल दौड में जमील कॉलनी स्कूल के चार बच्चों ने कामयाबी हासिल करने पर अहेफाज शेख, ऊजैर अली शाह राजिक अलीशाह, मो. सुहान, शेख अबुजर, ईकरमा खान और सै. जाकीर वकी इनका सत्कार किया गया. इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष याहयाखान पठाण ने छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड द्वारा चलाये जा रहे स्पर्धा परीक्षा मोटिवेशन सेमिनार और कार्यक्रम के बारें में बताया और पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण पूर्व प्रशिक्षण द्वारा जो बच्चे पुलिस भर्ती में शामिल हो चुके है उनके बारे मे जानकारी दी है और भविष्य मेे भी हमारी ब्रिगेड इस तरह के काम करती रहेगी और सभी समाज के लोगों ने इसका भरपूर फायदा उठाना चाहिए, यह अनुरोध उन्होंने सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों से किया. इस अवसर पर मनपा उर्दू स्कूल के एचएम सईद और संपूर्ण स्टाफ और छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड के हाजी मेहाराज पठाण, दिलबर शाह, डॉ. जुबेर और सेवा सोसायटी के नईम खान सोहेल खान, डॉ. जुनेद और तमाम पदाधिकारी और सहयोगी उपस्थित थे.

Back to top button