सीपी रेड्डी ने डीसीपी शिंदे को सौंपा अपना चार्ज
सोमवार को नागपुर में नया पदभार करेंगे ग्रहण

अमरावती/दि.15 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्त पद से नागपुर शहर के सहआयुक्त पद पर तबादला होने के उपरांत आज सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने अपना पदभार अमरावती के शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे को सौंप दिया और वे फिलहाल पदमुक्त हो गए. साथ ही अब वे आगामी सोमवार 19 मई को नागपुर शहर पुलिस आयुक्तालय पहुंचकर वहां के सहआयुक्त के तौर पर अपना नया पदभार संभालेंगे, ऐसी जानकारी सामने आई है.
वहीं दूसरी ओर अमरावती से पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी का तबादला हुए दो दिन का समय बीत चुका है. लेकिन अब तक अमरावती शहर पुलिस आयुक्त के तौर पर किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की नियुक्ति से संबंधित आदेश राज्य के गृह मंत्रालय द्वारा जारी नहीं किया गया.