सीपी रेड्डी ने रणवीरसिंह राहल को किया सम्मानित
एशिया कुश्ती स्पर्धा के लिए भारतीय टीम के प्रशिक्षक नियुक्त
अमरावती/दि.20– आगामी 22 से 25 जून को जॉर्डन, ओमान में होने वाली 17 वर्षों के भीतर की एशिया कुश्ती चैम्पियनशिप स्पर्धा के लिए डॉ. रणवीरसिंह रावल की भारतीय कुश्ती टीम के प्रशिक्षक के रुप में चयन किया गया है. 20 जून को दिल्ली से सबजनियर भारतीय कुश्ती टीम जॉर्डन, ओमान के लिए रवाना होगी. उल्लेखनीय है कि, डॉ. राहल लगातार 7 वर्षों से अनेकों बार भारतीय कुश्ती टीम के प्रशिक्षक के रुप में विभिन्न देशों में जा चुके हैं. फिलहाल डॉ. रणवीरसिंह राहल अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में सीपी रेड्डी के आधिपत्य में कार्यरत हैं तथा महाराष्ट्र राज्य पुलिस कुश्ती टीम के प्रमुख कुश्ती प्रशिक्षक के रुप में कार्यरत हैं. उनका भारतीय कुश्ती टीम के प्रशिक्षक के रुप में चयन होने पर पुलिस आयुक्त रेड्डी की ओर से पुलिस आयुक्तालय में सत्कार किया गया. इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त राजे, एड. प्रशांत देशपांडे, प्रा. डॉ. संजय तिरथकर, आरक्षित पुलिस निरीक्षक गुलसुंदरे ने उनका अभिनंदन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.