* इंतेजामियां कमेटी को दिए जरूरी निर्देश
अमरावती / दि. १०- स्थानीय वलगांव रोड पर नवसारी परिसर स्थित विशालकाय प्रांगण पर आगामी १८ से २० फरवरी के दौरान तबलीगी इज्तेमा का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर आयोजन स्थल पर व्यापक तैयारियां की जा रही है. चूंकि इस इज्तेमा में लगभग ४० हजार इज्तेमाईयों के शामिल होने का अनुमान है. ऐसे में आज शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, व विक्रम साली तथा गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार आसाराम चोलमोले को साथ लेकर इज्तेमागाह परिसर पहुंचते हुए वहां किए जा रहे इंतेजामों और इज्तेमाईयों हेतु उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. साथही व्यवस्था का चाकचौबंद बनाने हेतु इंतेजामियां कमेटी के सदस्यों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
इस समय शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने इज्तेमागाह परिसर में आने व जाने वाले रास्तों तथा पार्किंग जोन का जायजा लेते हुए भीडभाड़ को नियंत्रित रखने हेतु किए जाने वाले तमाम इंतेजामों को लेकर निर्देश देने के साथही पूरे इज्तेमागाह परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी इंतेजामियां कमेटी को दिए. जिसे कमेटी के पदाधिकारियों ने काफी गंभीरता पूर्वक लेने के साथही इस पर अमल करने की बात कही. इस समय जामा मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी शकील सहित इंतेजामियां कमेटी के हाजी सलीम, मौलवी मुश्ताक, काजी शाहीद, व मुफ्ती फिरोज, आदि उपस्थित थे. इस समय यह तय किया गया कि, इज्तेमा का आयोजन शुरु होने से पूर्व आगामी मंगलवार को इंतेजामियां कमेटी के साथ पुलिस महकमे, सार्वजनिक लोकनिर्माण एवं मनपा प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें तमाम तैयारियों को फाइनल टच देकर आयोजन को लेकर अंतिम समीक्षा की जाएगी.
०