अमरावतीमुख्य समाचार

सीपी रेड्डी ने किया शोभायात्रा का मुआयना

बंदोबस्त हेतु सभी थानेदारों को दिए आवश्यक निर्देश

अमरावती/दि.30 – रामनवमी पर्व के उपलब्ध में आज अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत 3 स्थानों से भव्य शोभायात्राओं का आयोजन किया गया. जिनमें राजापेठ, बडनेरा व नांदगांव पेठ क्षेत्र समावेश रहा. ऐसे में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने दोनों पुलिस उपायुक्तों तथा संबंधित थाना क्षेत्रों के थानेदारों को साथ लेकर आज सुबह उन सभी रास्तों व क्षेत्रों का दौरा किया. जहां से रामनवमी पर निकाली जाने वाली शोभायात्राएं गुजरने वाली है. इस समय पूरा आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो और आयोजन के दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति बनी रहे. इस बात के मद्देनजर सीपी रेड्डी ने अपने अधिनस्त पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए.
अपने इस दौरे के तहत पुलिस आयुक्त रेड्डी ने नमूना, बालाजी प्लॉट, राजकमल चौक, साबनपुरा चौक, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक, चांदनी चौक, बडनेरा व नांदगांव पेठ इन सभी स्थानों पर प्रत्यक्ष भेंट दी. साथ ही रास्तों पर बैरिकेटींग करने तथा यातायात को अन्य रास्तों पर मोडने के साथ ही अलग-अलग चौक-चौराहों पर रैली देखने हेतु उपस्थित होने वाले लोगों के वाहनों की पॉर्किंग हेतु की जाने वाली व्यवस्था के बारे में भी सीपी रेड्डी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए तमाम नियोजन का खुद मुआयना किया.

Related Articles

Back to top button