अमरावतीमुख्य समाचार

सीपी रेड्डी के सामने हुई अवैध धंधों वालों की पेशी

वरली मटका व क्रिकेट सट्टा चलाने वालों को मिली फटकार

* तुरंत प्रभाव से काले धंधे बंद करने की सख्त ताकिद
अमरावती/दि.26- शहर के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अपना पदभार संभालने के साथ ही अमरावती शहर को अपराधमुक्त करने का काम शुरु कर दिया है. जिसके तहत शहर में अवैध धंधे चलाने वालों पर पुलिस की गाज गिरनी शुरु हो गई है और विगत तीन-चार दिनों से शहर में अवैध शराब के अड्डों पर धडाधड छापे पड रहे है. वहीं अब सीपी रेड्डी की वक्रदृष्टि शहर में वरली मटके का अड्डा चलाने वालों और क्रिकेट सट्टे से जुुडे बुकियों पर पड गई है. जिसके तहत आज सभी वरली मटका संचालकों व क्रिकेट बुकियों को सीपी नवीनचंद रेड्डी के सामने पेश किया गया. जिन्हें सीपी रेड्डी ने कडी फटकार लगाते हुए आज के आज तुरंत प्रभाव से अपने काले धंधे बंद करने की सख्त ताकिद दी.
जानकारी के मुताबिक सीपी रेड्डी के निर्देश पर अपराध शाखा पुलिस ने करीब 20 से 25 ऐसे लोगों को पुलिस आयुक्त के कक्ष में पेश किया. जो शहर में वरली मटका व क्रिकेट सट्टे का धंधा चलाते है. इन सभी लोगों सीपी रेड्डी ने साफ शब्दों में कहा कि, अमरावती शहर में किसी भी अवैध धंधे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अत: वरली मटका व जुआ जैसे सभी अवैध धंधे आज के आज बंद हो जाने चाहिए, अन्यथा ऐसे धंधों में लिप्त रहने वाले लोगों के खिलाफ सख्त व कडी कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक सीपी रेड्डी की कडी फटकार सुनने के बाद कई वरली मटका व्यवसायियों व क्रिकेट सट्टा बुकियों की सिट्टी-पिट्टी गुम रही और लगभग सभी की ‘हवा टाइट’ हो गई थी.

Related Articles

Back to top button