
* तुलादान भी
अमरावती/दि.1– शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी गुढी पाडवा के अवसर पर सहपरिवार गौरक्षण संस्था पहुंचे. उन्होंने तुलादान करवाया. उनकी तुलादान का गुड और ढेप गायों को अपने हाथों से खिलाया. इस समय श्रीमती रेड्डी और पुत्र तथा पुत्र वधू भी उपस्थित थे.
गौरक्षण संस्था की ओर से सचिव दीपक मंत्री, किशोर लाहोटी, कमल सोनी, प्रवीण चांडक, आल्हाद कलोती, श्रीनारायण लढ्ढा आदि ने सीपी रेड्डी का स्वागत किया. अपने लगभग पौन घंटे की विजिट में सीपी रेड्डी ने गौरक्षण के इतिहास और कार्यो की जानकारी चाव से ली. उन्होंने गौरक्षण संस्था के किसी कार्य हेतु सदैव तत्पर रहने की बात भी इस समय कही.