सीपी रेड्डी ने दोनों क्राइम यूनिट की ली बैठक
दोनों अपराध शाखाओं के कामकाज का लिया जायजा
अमरावती/दि.1 – शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आज स्थानीय अपराध शाखा की दोनो यूनिट के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के कामकाज की समिक्षा करने हेतु अपने कार्यालय मेें दोनों यूनिट की संयुक्त बैठक बुलाई. जिसमें कामकाज की समिक्षा करने के साथ ही शहर में अपराधों एवं अपराधियों को नियंत्रित करने के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए.
इस बैठक में सीपी रेड्डी ने कहा कि, शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत चोरी, सेंधमारी व झपटमारी जैसे अपराधों को नियंत्रित करने हेतु अपराधियों की गतिविधियों पर बेहद बारीकी से नजर रखी जाए और उनके आर्थिक स्त्रोतों की जानकारी निकालते हुए उनके खिलाफ आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए. साथ ही घटित हो चुके अपराधिक मामलों की गुत्थी को सुलझाते हुए चोरी किए गए माल को बरामद किया जाए. इसके अलावा जेल से छूटे सभी आरोपियों पर बेहद बारीकी के साथ नजर रखते हुए देखा जाए कि, उनके किन लोगों के साथ संबंध है, उनकी जमानत किसने ली है और जेल से छूटने के बाद वे लोग कौन सा काम धंधा कर रहे है. इसके साथ ही शहर पुलिस आयुक्तालय में दुपहिया चोरी के हॉटस्पॉट बन चुके स्थानों को ध्यान में रखते हुए वहां नजर रखी जाए और दुपहिया वाहन चुराने वाले लोगों को पकडा जाए. साथ ही दोनों यूनिट के दो-दो पुलिस कर्मियों द्वारा रोजाना नाइट पेट्रोलिंग की जाए और आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत चलने वाले वरली मटका, जुआ, गावरानी शराब व गांजा विक्री जैसे अवैध धंधों पर छापा मारते हुए ऐसे धंधों को जड से खत्म कर दिया जाए. इसके साथ ही समन्स वॉरंट वाले व वांछित रहने वाले फरार आरोपियों की जल्द से जल्द जानकारी निकालकर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए.
इस बैठक में पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, क्राइम ब्राँच की यूनिट क्रमांक-1 के प्रभारी वरिष्ठ पीआई आसाराम चोरमले व यूनिट क्रमांक-2 के प्रभारी वरिष्ठ पीआई राहुल आठवले सहित दोनों यूनिट के अधिकारी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.